खगडि़या, मई 7 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी प्रखंड अंतर्गत रामपुर में मंगलवार को ग्राम कचहरी जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में बैठक की अध्यक्षता सरपंच नूर आलम ने की। सरपंच नूर आलम ने बताया कि गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड नंबर दो निवासी मो. हैदर अली ने अपने दो भाईयों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि पिता की सम्पत्ति में जमीन बंटवारा करने को लेकर अपने भाई से कहा तो बड़े भाई ने छोटे भाई से कहा कि पहले दो लाख रुपए दो फिर बंटवारा होगा। जिसको लेकर रामपुर ग्राम कचहरी में जमीन बंटवारा करने से संबंधित शिकायत दर्ज करायी। जिसमें सरपंच नूर आलम ने दोनों पक्षों नोटिस जारी पक्ष रखने को कहा लेकिन द्वितीय पक्ष भाई उपस्थित नहीं हुए जिसको लेकर मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई है। वही गोगरी थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम फ...