मोतिहारी, नवम्बर 22 -- पकड़ीदयाल। पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के श्रीपुर नवादा में शनिवार को पेड़ से लटका एक युवक का शव मिला। उसकी पहचान पताही थाना क्षेत्र के बेतौना गांव के सकल साह के रूप में की गई है। यह वहीं सकल साह है जो 19 नवम्बर को अपने बड़े भाई गगन साह को चाकू से गोदकर हत्या का आरोपित था। सगे भाई की हत्या के आरोप में फरार चल रहा सकल साह का शव उसके ससुराल पकड़ीदयाल थाने के श्रीपुर नवादा के समीप लीची के पेड़ से लटका मिला है। पकड़ीदयाल के प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि 19 नवम्बर की रातमां की दवा के हिसाब को लेकर दोनों भाइयों में झड़प हुई। झड़प के दौरान ही नशे की हालत में सकल साह ने अपने बड़े भाई गगन साह को चाकू मार जख्मी कर दिया। इलाज के लिये गगन ...