अयोध्या, मई 11 -- रूदौली/भेलसर, संवाददाता। कोतवाली रूदौली क्षेत्र के लखनऊ- गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित डेयरी संचालक दो सगे भाइयों पर कार सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में नैपुरा निवासी बड़े भाई राघवेंद्र यादव (35) पुत्र छेदी की मौत हो गई। जबकि छोटे भाई अरविंद यादव का को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूचना पर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, सीओ आशीष निगम व कोतवाल संजय मौर्य ने मयफोर्स पहुंचकर जांच- पड़ताल की है। रुदौली के ग्राम नैपुरा निवासी राघवेंद्र यादव नगर के मोहल्ला मखदूमजादा में दूध की डेयरी चलाते हैं। शुक्रवार को देररात डेयरी बन्द करके दोनों भाई अलग- अलग बाइक से घर जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मखवापुर गांव के पास कार सवार बदमाशों ने छोटे भाई अरविन्द यादव पर चाकू मारकर जानलेवा हमलाकर लहूलुहा...