अंबेडकर नगर, अगस्त 5 -- सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा नगर के एक हिस्ट्रीशीटर के प्रभाव में आकर दो भाइयों के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। न्यायिक अभिरक्षा में महिला को जेल भेज दिया गया है। टांडा के मोहल्ला कस्बा की एक महिला ने अपनी जमीन निसार अमहद व उनके भाइयों को बेच दी थी। उधर हिस्ट्रीशीटर इरफान पठान ने एक फर्जी एग्रीमेंट बनवाकर महिला की बेटी को अपना सहयोगी बनाकर निसार अहमद से एक लाख 20 हजार रुपए वसूल लिया था। बाद में निसार अहमद व उनके भाई इसरार अहमद के खिलाफ दुराचार का का मुकदमा दर्ज करा दिया था। बाद में पुलिस ने निसार अहमद की तहरीर पर इरफान पठान व सहयोगी महिला के खिलाफ अवैध वसूली का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने इरफान पठान को जेल भेज दिया था, लेकिन सहयोगी महिला फरार चल रही थी। कोतवाल दीपक ...