कौशाम्बी, नवम्बर 5 -- मंझनपुर। पिपरी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव की राजश्री द्विवेदी ने बताया कि दो नवम्बर की शाम वह अपने खेत में थी। वहां पर धान सुटका जा रहा था। पैरा रखवाने की बात को लेकर पड़ोसी संजय अपने भाई राजकुमार उर्फ मल्हू के साथ मिलकर गाली-गलौज करने लगा। पीड़िता ने पुलिस सहायता के लिए 1076 पर फोन मिलाया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित युवती का कहना है कि आरोपी आए दिन उसको इसी तरह से परेशान करते हैं। थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...