कौशाम्बी, जुलाई 6 -- कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गेरसा निवासी बुधई लाल पुत्र मन्ना लाल सरोज ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि 30 जून की रात वह गांव में ही अपने चाचा के यहां निमंत्रण गया था। लौटते वक्त पड़ोसी सगे भाई प्रदीप व आशीष ने रोक लिया और पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह माहौल शांत कराया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। जांच के बाद शनिवार को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घायल का मेडिकल करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...