कौशाम्बी, नवम्बर 12 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव निवासी देशराज सरोज ने बताया कि 10 नवंबर की शाम वह खेत से वापस लौट रहा था। घर के समीप पहुंचते ही पड़ोसी सगे भाई रामकुशल, रामकुमार, जयचंद्र व श्याम कुमार मिल गए और पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। हमलावरों ने बीच-बचाव करने पहुंचे पीड़ित के बेटे मिथिलेश को भी पीटा। मिथिलेश अभी भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...