कौशाम्बी, जून 19 -- कोखराज थाना क्षेत्र के टीकरडीह गांव में बुधवार की सुबह जामुन तोड़ने गए किशोर की पड़ोसी सगे भाइयों ने पिटाई की। बीच-बचाव करने पहुंचे उसके माता-पिता व बहन को भी पीटा। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। टीकरडीह निवासी शिवलाल पुत्र रामलखन ने बताया कि बुधवार की सुबह उसका 13 साल का बेटा राज गांव के बाहर स्थित पेड़ पर लगी जामुन तोड़ने गया था। तभी वहां पड़ोसी सगे भाई राजकमल व प्रदीप पहुंच गए। इन दोनों ने अकारण गाली-गलौज करना शुरु कर दिया। विरोध करने पर बेटे की पिटाई की। बीच-बचाव करने पहुंचे पीड़ित, उसकी पत्नी मनोरमा व बेटी रुचि को भी पीट दिया। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह कुनबे की जान बचाई। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। इस संबंध में कोखराज इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य का कहन...