बांदा, मई 23 -- बांदा। संवाददाता एमपी में बरौंधा के चुवा गांव निवासी अमित 15 मई को चुवा से महुरायी आयी उमाशंकर उर्फ सिपाही पटेल की बारात में डीजे बुक हुआ था। बारात में भाई अजीत के साथ डीजे लेकर आया था। रेलवे क्रासिंग के पास रोड में पत्थर लकड़ी से रास्ता जाम किया गया था। हम लोग वहां पर पहुंचे तो देखा दीपू पटेल निवासी चुवा और उसके बुआ के तीन लड़कों ने हम लोगों को बुरी तरह मारापीटा, जिस कारण हम लोग वहीं पर बेहोश हो गये। आरोपित मरणासन्न कर खेत में फेंककर भाग गये थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर बदौसा पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। ठीक होने पर पीड़ितों ने आरोपितों के खिलाफ थाने में तहरीर दी, जिस पर रिपोर्ट दर्ज की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...