कौशाम्बी, फरवरी 27 -- मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सेलरहा पूरब गांव में मंगलवार शाम मामूली बात पर सगे भाइयों को गोली मारने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लिखापढ़ी के बाद उनका चालान कर दिया गया है। अन्य की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। सेलरहा पूरब निवासी घनश्याम मौर्य के बेटे सुमित मौर्य (25) व शिवम मौर्य (23) मंगलवार की शाम गांव स्थित अपने खेत में पानी लगाए हुए थे। पानी का पाइप सड़क किनारे से गुजरा था। आरोप है कि छुट्टी के बाद विद्यार्थियों को घर छोड़कर लौट रही क्षेत्र के शमसाबाद स्थित मातृ भूमि स्कूल की बोलेरो पाइप में चढ़ गई थी। इसे लेकर बोलेरो चालक से सुमित व शिवम का विवाद हुआ था। इस बीच बोलेरो चालक ने स्कूल प्रबंधक विनीत त्रिपाठी को फोन कर बुला लिया था। इल्जाम है कि प्रधानाचार्य व अन्य साथियों के सा...