संभल, दिसम्बर 14 -- धनारी थाना क्षेत्र में अपहरण कर दो सगे भाईयों की हत्या कर दिए जाने के आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ पाई है। पुलिस टीमों ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए कई अन्य जिले व दूसरे प्रदेशों में भी संभावित ठिकानों को खंगालने का काम शुरू कर दिया है। बहजोई थाना क्षेत्र के गांव आलपुर मेंथरा निवासी रामअवतार का 14 वर्षीय बेटा अमरपाल और 10 वर्षीय बेटा कमल 25 नवंबर को परिवार के लोगों के साथ अपनी ननिहाल धनारी क्षेत्र के गांव मझोला फत्तेहपुर शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। 26 नवंबर को बारात में शामिल होने के लिए दोनों भाई पिकअप में सवार हो गए। आरोप है कि तभी बदायूं जिले में उघैती थानांतर्गत सरेरा निवासी मौसेरे भाई धनवीर ने दोनों भाईयों को पिकअप से उतारकर बाइक पर बैठा लिया और दूर ले जाकर धनवीर ने अमरपाल और कमल की हत्या कर दी थी। अमरपाल...