बुलंदशहर, नवम्बर 18 -- सगे भाइयों के बीच में जमीन के बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद में एक महिला को बीच बचाव करना भारी पड़ गया। आरोपियों ने महिला को ही पीट दिया। महिला के पति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम नया बांस निवासी प्रेमवीर पुत्र मनवीर सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसके गांव के ही रहने वाले सुन्दर और मुकेश पुत्र धर्मप्रकाश अपने सगे भाई राकेश के साथ खेत के बटवारे को लेकर झगड़ा कर रहे थे। सुन्दर और मुकेश दोनो राकेश के साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि जब उसकी पत्नी राकेश देवी ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। उसके भाई की पत्नी गजेन्द्री के साथ भी गाली गलौच की। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी ह...