संवाददाता, नवम्बर 24 -- यूपी के कौशांबी में एक सगी में अपनी 12 साल की बेटी की जान की दुश्मन बन गई। वह अपनी बेटी को यमुना किनारे ले गई। फिर, हत्या के इरादे से उसे नदी में धक्का दे दिया। इसके बाद उसके लापता हो जाने की झूठी कहानी गढ़ी। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर जांच शुरू की तो सच्चाई सामने आ गई। गिरफ्तार कर आरोपी महिला का चालान कर दिया गया है। बिटिया की यमुना में तलाश कराई जा रही है। सगी मां ने ऐसा क्यों किया? इस सवाल का अभी तक सिर्फ एक जवाब सामने आ पाया है कि बेटी मनोरोगी थी और मां उससे पिंड छुड़ाना चाहती थी। घटना कौशांबी के सरायअकिल इलाके की है। इसी इलाके के हर्रायपुर गांव की मीना देवी ने 21 नवंबर को स्थानीय पुलिस को तहरीर दी थी। इसमें बताया था कि सुबह वह छह माह के बेटे अयांश को लेकर उसका इलाज (झाड़-फूंक) कराने करारी के कंजापर गांव...