गया, जनवरी 26 -- बिहार के गया में एक हैरान कर देने का मामला सामने आया है। एक कलियुगी मां का महापाप उजागर हुआ है। शहर के बुनियादगंज थाना इलाके से सगी मां के द्वारा अपनी नाबालिक बेटी से जबरन देह व्यापार कराने का मामला सामने आया है। पिता का तीन माह पहले मौत हो गई। इसके बाद उसकी सगी मां खुद जबरन देह व्यापार के लिए बेटी को मजबूर करने लगी। इसका विरोध पर पिटाई किया करती थी। बेटी को नशीली दवा देकर मां उसे देहव्यापार के लिए परोस देती थी। और जब वह होश में आती तो रस्सी से बांध कर घर में कैद कर देती थी। पीड़ित नाबालिग ने अपने नजदीकी रिश्तेदारों और गांव वालों की मदद से इस मामले में कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित किशोरी के अधिवक्ता रौशन कुमार ने बताया कि दिसंबर 2...