शामली, नवम्बर 30 -- क्षेत्र के गांव गढ़ी रखा में सगी बहनों के बीच अवैध संबंधों के शक को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक जा पहुंचा। विवाहित महिला ने अपनी सगी बहन पर घर में घुसकर गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कांधला थाने में तहरीर दी है। गांव गढ़ी रखा निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी सगी बहन का उनके पति ब्रजपाल से अवैध संबंध हैं। इस बात को लेकर दोनों बहनों में कई बार कहासुनी हो चुकी है। बुधवार शाम महिला अकेली घर पर थीं, तभी उसकी बहन अचानक घर में घुस आई और गाली-गलौज शुरू कर दिया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो संगीता ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें कलावती गंभीर रूप से घायल हो गईं। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर जमा हो गए, भीड़ देखकर संगीता मौके से फरार हो गई। आनन-फानन में पीड़िता को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य ...