बगहा, जनवरी 11 -- ठकराहा,निज प्रतिनिधि। भितहा के राजकीय प्राथमिक विधालय भगवानपुर में दो दशकों से झूठ की बुनियाद पर शिक्षिका बनी मुन्नी मामले का पटाक्षेप पुलिस ने कर लिया। मुन्नी गुप्ता अपनी छोटी बहन अनिता गुप्ता के प्रमाण पत्र पर अनिता बनकर शिक्षक की नौकरी कर रही है। इस फर्जीवाड़े के खुलासे से विभागीय जिम्मेवार भी कठघरे में है। मुन्नी गुप्ता, फर्जीवाड़ा से अनिता गुप्ता नाम से खैरवा पंचायत की प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर-1 में प्रभारी प्रधान शिक्षक पद पर कार्यरत है। विभाग ने एफआईआर के बाद फर्जीवाड़ा के विरुद्ध केवल शिक्षिका की शैक्षणिक कार्य पर रोक लगाया है। भितहा पुलिस की जांच में मुन्नी गुप्ता के फर्जीवाड़े का उदभेदन हो चुका है। थानाध्यक्ष अभिलाष झा ने मुन्नी गुप्ता और अनिता गुप्ता की पहचान के सत्यापन हेतु शुक्रवार को कुशीनगर जनपद की विकास खंड...