फरीदाबाद, सितम्बर 19 -- फरीदाबाद,। तमिलनाडु में संपन्न हुई नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्मार्ट सिटी की दो सगी बहनों रिद्धिमा कौशिक व विधिका कौशिक ने चार स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। दोनों बहनों का फरीदाबाद लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। दोनों बहने सेक्टर-19 स्थित डीपीएस पढ़ती हैं। दोनों का चयन उज्बेकिस्तान में होने वाले किक बॉक्सिंग वर्ल्ड कप के चयन किया गया है। कोच संतोष थापा ने बताया कि तमिलनाडु में आयोजित चिल्ड्रन एंड कैडेट्स नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गुजरात, तमिलनाडू, छत्तीसगढ़ व आसाम समेत अन्य राज्यों से करीब 1500 खिलाडियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में दोनों बहनों ने किक लाइट व लाइट कॉन्टेक्ट में दो-दो गोल्ड स्वर्ण पदक जीत हरियाणा का नाम रोशन किया। इससे पहले दोनों बहनें किक बॉक्सिंग व वूशु में भी पदक ...