बाराबंकी, सितम्बर 21 -- बाराबंकी। एक युवक सगी बहनों को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेज कर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है। बात नहीं मानने पर शादी तोड़वाने की धमकी दे रहा है। इससे डरी युवती ने विद्यालय आना जाना बंद कर दिया है। आरोप है कि आरोपी युवक द्वारा पूरे परिवार व रिश्तेदारों को गंदे मैसेज भेज कर बदनाम कर रहा है। जिससे पूरा परिवार आहत है और मानसिक तनाव से गुजर रहा है। पीड़ित पिता ने साइबर थाना में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जैदपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला एक पिता अपनी दोनों बेटियों व परिवार के सम्मान को बचाने के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है। लेकिन ब्लैकमेल से छुटकारा नहीं मिल रहा है। पीड़ित ने साइबर थाना में दर्ज कराए गए मुकदमें में बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर उनकी दोनों पुत्रियों, पुत्र पत्नी व स्वयं उसे अश्लील...