गया, जून 16 -- फतेहपुर से लापता हुई दो नाबालिग सगी बहनों का सात दिन बाद भी न तो कहीं अतापता चल पाया है और ना ही उसका कोई सुराग मिला है। इससे परिजनों की चिंताएं काफी बढ़ गई है। सगी बहनों के बुजुर्ग दादा प्रसादी चौधरी ने बताया कि दोनों बहन बैंक जाने जाने के लिए बोलकर निकली थी। लेकिन लौट कर नहीं आई। फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि लापता होने की एफआईआर उसके दादा के लिखित आवेदन दर्ज की गई है। इस मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...