मिर्जापुर, अप्रैल 23 -- मिर्जापुर, संवाददाता। यूपीएससी की आईएएस परीक्षा में जिले के मड़िहान तहसील में एसडीएम के पद पर तैनात सौम्या मिश्रा व उनकी छोटी बहन सुमेधा मिश्रा ने टॉप किया है। सौम्या मिश्रा ने 18 वां और सुमेधा मिश्रा ने 253 वां रैंक हासिल किया है। सगी बहनों की सफलता पर जिले के प्रशासनिक अफसरों में जहां खुशी की लहर दौड़ गई वहीं जिले के लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे है। सौम्या मिश्रा व उनकी छोटी बहन सुमेधा मिश्रा मूलत: उन्नाव जिले के पूरवा तहसील के अजयपुर के राघवेंद्र कुमार मिश्र की पुत्री है। सौम्या मिश्रा की मां रेनू मिश्रा गृहणी है। वहीं पिता राघवेंद्र कुमार मिश्र दिल्ली में डिग्री कालेज में शिक्षक है। छोटा भाई शाश्वत मिश्र अभी स्नातक की शिक्षा ग्रहण कर रहा है। सौम्या मिश्रा ने दिल्ली स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय से इंटर तक शिक्...