संवाददाता, अगस्त 4 -- लगातार काउंसलिंग से सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं। आगरा की सगी बहनें अब धर्मांतरण गैंग की असलियत समझने लगी हैं। उन्हें महसूस हो रहा है कि वे जाल में फंसाई गई थीं। उनके जैसे कई युवतियां इसी तरह बहकाई गई थीं। गैंग ने उनके मन में धर्म और घरवालों के प्रति जहर भरा था, जिससे वे परिवार से दूर हो गईं। अब काउंसलिंग का असर है कि वे परिवार के बारे में सोचने लगी हैं। गैंग के कारनामे जैसे-जैसे सामने आ रहे हैं, उन्हें बताया जा रहा है। उनकी आधा दर्जन से अधिक पीड़ित युवतियों से मुलाकात भी कराई जा चुकी है। वहीं, धर्मांतरण गैंग के मास्टर माइंड अब्दुल रहमान को लेकर आगरा पुलिस की टीम सोमवार को दिल्ली जाएगी। मुस्तफाबाद स्थित उसके घर की एक और तलाशी ली जानी है। पूछताछ में आरोपित ने कई अहम जानकारियां दी हैं। उसका घर दिल्ली नगर निगम ने पहल...