देवरिया, मई 27 -- बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सगाई समारोह से लौट रहे ग्राम प्रधान पर मनबढ़ों ने हमला कर दिया। मामले में ग्राम प्रधान ने एक नामजद समेत तीन लोगों पर केस दर्ज कराया है। बरियारपुर थाना क्षेत्र के सिसवा के ग्राम प्रधान ओमप्रकाश कुशवाहा 19 मई को बरियारपुर के सभासद संजीव यादव के सगाई समारोह में शामिल होने लाहिलपार मंदिर पर गए हुए थे। समारोह में शामिल होने के बाद ग्राम प्रधान लौट रहे थे अभी वह रास्ते में ही थे कि थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द निवासी राम प्रताप यादव उर्फ बबलू यादव अपने दो साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिए, जिससे प्रधान को चोटें आईं। मामले में प्रधान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिसपर पुलिस ने राम प्रताप यादव व दो अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...