बरेली, नवम्बर 15 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। सगाई से दो दिन पहले युवती घर में रखे ढाई लाख रुपये और जेवर लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। इस मामले में थाना कैंट में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कैंट क्षेत्र निवासी व्यक्ति का कहना है कि उनकी 27 वर्षीय बेटी का रिश्ता तय हो गया था और 16 नवंबर को उसकी सगाई होने वाली थी। इसको लेकर घर में तैयारियां चल रही हैं। शुक्रवार को उनकी बेटी पीएफ की रकम निकालने के लिए बैंक जाने की बात कहकर घर से निकली और फिर वापस नहीं आई। उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि प्रेमनगर निवासी प्रशांत उनकी बेटी को बहलाकर अपने साथ ले गया। उनकी बेटी सगाई के लिए घर में रखे ढाई लाख रुपये और सोने की चेन व बाली भी अपने साथ ले गई। घटना की जानकारी होने पर वह प्रशांत के घर पहुंचे तो उनके साथ मारपीट कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। इस पर उ...