कुशीनगर, जून 23 -- कुशीनगर, हिटी। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती सगाई के दिन ही छह घंटा पहले एक युवक के साथ फरार हो गयी। उसके गायब होने की जानकारी होते ही परिजन परेशान हो गये। लोकलाज के चलते सगाई टालने के बाद परिवारीजनों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। थकहार कर परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपित युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर युवती को बरामद कराने की अपील की है। घटना पिछले 20 जून की रात बतायी जा रही है। इसका खुलासा होने पर पूरे क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि 19 वर्षीय बेटी की 20 जून को सगाई होने वाली थी, लेकिन गांव का गोलू यादव बेटी को बहला-फुसला कर सगाई की रात तीन बजे भोर में भगा ले गया। घर की सभी महिलाएं दूसरे दिन होने...