बाराबंकी, जून 2 -- रामनगर (बाराबंकी)। रामनगर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह करीब 6:15 बजे बाराबंकी-बहराइच हाइवे पर चौकाघाट के पास गुप्ता ढाबा के सामने कार और डीसीएम में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार दंपति समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में दो मासूमों समेत तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। गोंडा जिला के कोतवाली नगर के मोहल्ला मालवीय नगर निवासी राजवीर उर्फ सुधीर (35) पुत्र शंकर कुशवाहा के चचेरे भाई अवध नरेश कुशवाहा की शादी कानपुर में तय है। रविवार को रिंग सेरेमनी में राजवीर व परिवार के कई लोग शामिल होने गए थे। रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम पूरा होने के बाद सोमवार की भोर में पूरा परिवार चार गाड़ियों से गोंडा के लिए रवाना हुए। राजवीर रास्ते में चाय पीने के लिए र...