संभल, जनवरी 21 -- जुनावई। थाना क्षेत्र के सिमरई गांव में सोमवार शाम आयोजित एक सगाई समारोह में उस समय अफरा-तफरी में मच गई, जब शराब पीने के दौरान दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट और ईंट-पत्थरबाजी शुरू हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में 12 नामजद और छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिमरई गांव निवासी दीपक के घर सोमवार शाम करीब आठ बजे सगाई कार्यक्रम चल रहा था। इस मौके पर दोनों पक्षों के लोग आमंत्रित थे। कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग शराब का सेवन कर रहे थे, तभी मामूली बात को लेकर दो व्यक्तियों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। मारपीट के बाद एक व्यक्ति गांव के चामुंडा माता चौराहे पर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद दूसरे पक्ष के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। कुछ...