नई दिल्ली, फरवरी 18 -- गोंडा में नगर कोतवाल क्षेत्र के पटेल नगर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां के रहने वाले एक परिवार ने होटल में सगाई समारोह का खाना खाने के बाद 50 लोगों के बीमार होने का दावा किया है। हालांकि मेडिकल कॉलेज में दो लोगों का ही भर्ती किया गया है। पीड़ित पक्ष ने नगर कोतवाली में कैटरर्स के विरुद्ध तहरीर भी दी है। मामले में नगर कोतवाली पुलिस जांच भी कर रही है। पीड़ित पक्ष का दावा है कि लोग उल्टी, दस्त और बुखार के शिकार हुए हैं। ज्यादातर पीड़ितों को इलाज अस्पताल में कराया गया है। बीमार होने वालों में कन्या और वर पक्ष के लोग शामिल हैं। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र पटेल नगर से जुड़ा है। बताया जाता है कि 16 फरवरी को बहराइच रोड के एक निजी होटल में अशोक कुमार जायसवाल की बेटी काजल की सगाई का समारोह था। कार्यक्रम में बहराइच ...