सहारनपुर, जून 14 -- सहारनपुर देहात कोतवाली क्षेत्र में सगाई टूटने के बाद एक युवती को बदनाम करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने युवती की निजी तस्वीरें और वीडियो न सिर्फ उसे, बल्कि उसके होने वाले जीवनसाथी को भी भेज दी। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। टपरी कलां के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी। बताया कि उसकी बेटी की सगाई मार्च 2023 में देवबंद निवासी युवक से हुई थी। सगाई पर उन्होंने करीब तीन लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन कुछ कारणों से यह रिश्ता टूट गया। इसके बाद लड़की का रिश्ता दूसरी जगह तय किया गया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पूर्व मंगेतर इस रिश्ते को तोड़ने की कोशिश कर रहा है और बार-बार युवती को अश्लील वीडियो, ऑडियो और फोटो भेजकर बदनाम कर रहा है। यही...