नई दिल्ली, जुलाई 18 -- दुल्हा सगाई के लिए मंडप में तैयार। तभी उसे पता लगता है कि जिस दुल्हन से उसकी शादी होने की तैयारी चल रही है, वह असल में सिर्फ एक छलावा है। युवक को बाद में पता चलता है कि उसे चुना लगाया गया है, और वह लुट चुका है। मामला यहीं नहीं रुकता। बाद में इस बात का खुलासा हुआ है कि ऐसा सिर्फ एक नहीं, बल्कि 7 और युवकों के साथ हुआ है। मामला पंजाब के लुधियाना का है। यहां कनाडा में शादी कर बसने का सपना देखने वाले 7 युवकों को जोर का झटका लगा है। इन सब युवकों को एक ही महिला ने झांसा दिया है। यहां की एक महिला ने कनाडा में रहने वाली बेटी के साथ मिलकर इन युवकों को चुना लगाया है। दोनों पर कम से कम सात पुरुषों को शादी और कनाडा में बसने का रास्ता दिलाने का वादा करके लाखों रुपये ठगने का आरोप है। पुलिस ने सुखदर्शन कौर नाम की इस महिला के साथ सा...