बरेली, जून 1 -- एक वर्ष पूर्व तय हुए रिश्ते में सगाई की रस्म अदायगी करने के बाद शादी से पहले युवक प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। समझौते के बावजूद वर पक्ष दहेज आदि वापस नहीं कर रहा है। कन्या पक्ष ने मामले की तहरीर दी है। थाना कैंट क्षेत्र के एक गांव की युवती के भाई ने बताया कि उसने भमोरा क्षेत्र के युवक के साथ एक वर्ष पूर्व अपनी बहन का रिश्ता तय कर दिया था। जिसमें उसने सगाई की रस्म अदायगी में सोने की चेन, अंगूठी और एक लाख एक सौ एक रुपये नकद दिए थे। सगाई की रस्म के कुछ दिन बाद युवक अपनी प्रेमिका को लेकर फरार गया। बारात आठ मई को जानी थी, लेकिन रिश्ता टूट गया। उसके बाद दोनों पक्षों ने समझौते में तय किया कि कन्या पक्ष के दिए गहनें व नकदी आदि वापस दिए जाएंगे। आरोप है कि समझौता में तय होने के बाद भी वर पक्ष ने दहेज नहीं लौटाया है। 30 मई को लड़की प...