अमरोहा, फरवरी 22 -- सगाई की दावत में डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद के दौरान जमकर मारपीट हुई। मेहमानों को दौड़ाकर पीटा गया। पुलिस ने बिगड़ते हालात पर काबू पाया। मामले में चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव खाता की है। यहां किसान महावीर सिंह का परिवार रहता है। 20 फरवरी की शाम उनके बेटे रविंद्र की सगाई की दावत गांव में ही संजीव कुमार के घर पर चल रही थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर गांव के ही अनुज की किसी बात को लेकर मेहमानों से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ता देख गांव के लोगों ने अनुज कुमार को घर से बाहर कर दिया। आरोप है कि अनुज परिजनों के साथ घर के बाहर खड़े होकर गाली-गलौज करने लगा। महावीर सिंह मेहमानों के साथ समझाने पहुंचे तो वीरबल, प्रदीप, अनुज व उत्तम ने उनके साथ लाठी-डंडो...