सीतापुर, अप्रैल 23 -- खैराबाद, संवाददाता। खैराबाद कस्बे के मोहल्ला कमाल सराय मे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर में सगाई का खाना बनाते समय सिलेंडर रिसाव से घर में भयंकर आग लग गई। घटना में चार लोग गंभीर रुप से झुलस गए, जिनको आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। मोहल्ला कमाल सराय निवासी छेद्दू पुत्र दूबर के पुत्र सोहेल कि मंगलवार को सगाई की रस्म होनी थी। जिसके चलते घर की महिलाओं के द्वारा दोपहर का खाना बनाया जा रहा था। तभी सिलेंडर में रिसाव होने के कारण आग लग गई। आग इतनी तेज थी की देखते ही देखते उसने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया। घटना में खाना बना रहीं आसिमा पत्नी छेद्दू उम्र 45 वर्ष, उनकी भाभी अमीना पत्नी शकील उम्र 50 वर्ष, सोहेल पुत्र छेद्दू उम्र लगभग 20 वर्ष और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिनको ...