बुलंदशहर, मई 31 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में एक मैरिज होम के बाहर कुछ लोगों ने मेरठ से सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर लौटते एक युवक और उसकी मां-बहन पर हमला कर दिया। तीनों के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। इसके बाद आरोपियों द्वारा कोतवाली में पीड़ित पक्ष के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करा दिया गया। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेरठ के फाजलपुर कंकरखेड़ा निवासी मुस्तकीम पुत्र मोहम्मद मुस्तफा ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह अपनी बहन हिना और मां नसरीन के साथ बीते दिनों एक सगाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित एक होटल में आया था। आरोप है कि कार्यक्रम से लौटने के दौरान होटल के गेट पर आरोपी नवाब, अरमान, रिहान, अशरफ एवं पांच-छह अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक लि...