बागपत, मई 6 -- बिनौली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का दुल्हन बनने का सपना उसकी शादी से एक दिन पहले टूट गया। शादी से एक दिन पहले रविवार को सगाई लेकर दिल्ली युवक के घर पहुंचे युवती के परिजनों के सामने युवक की प्रेमिका पहुंच गई। इसके बाद युवती पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। उन्होंने युवक पक्ष के लोगों के खिलाफ बिनौली थाने में तहरीर दी। घटना को लेकर युवती और उसकी मां को गहरा सदमा लगा है। बिनौली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का रिश्ता दिल्ली के प्रताप नगर के रहने वाले एक युवक से तय हुआ था। सोमवार को युवक पक्ष बारात लेकर आने वाले थे। इससे पहले रविवार को युवती के परिजन अपने रिश्तेदारों के साथ सगाई लेकर युवक के घर दिल्ली पहुंचे। सगाई कार्यक्रम के दौरान होने वाले दुल्हे की प्रेमिका पहुंच गई। उसने आरोप लगाया कि युवक उसका पांच साल से शादी...