सुल्तानपुर, अगस्त 17 -- भदैंया, संवाददाता। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ज्ञानीपुर गांव स्थित सगरा तालाब में शनिवार को एक महिला का शव उतरता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने जब शव को बाहर निकाला तो उसकी पहचान गांव निवासी मीना (45) पत्नी मुन्नीलाल सोनकर के रूप में हुई। मृतका लाल साड़ी पहने हुई थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मीना की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिवगढ़ ज्ञानेश दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...