गढ़वा, दिसम्बर 5 -- सगमा, प्रतिनिधि। सगमा में 1.26 करोड की लागत से बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शुक्रवार काम बंद करा दिया। ग्रामीण रंजीत यादव, संतोष यादव, कुश यादव, दयाशंकर यादव, मोहन यादव, संजय यादव आदि का का आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र जैसे महत्वपूर्ण भवन में निम्नस्तरीय सीमेंट, ईंट और रेत का प्रयोग किया जा रहा है, जो भविष्य में भवन की मजबूती और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। मौके पर एकत्रित ग्रामीणों ने ठेकेदार और मजदूरों को काम बंद करने को मजबूर किया और संबंधित अधिकारियों से तत्काल जांच की मांग की गई। ग्रामीणों ने कहा कि गुणवत्ता को लेकर कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सूचना मिलने पर क्षेत्र की जिला पार्षद अंजू देवी ने मामले को गंभीर ...