आगरा, अगस्त 21 -- जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र के गांवों में ड्रोन उड़ने की अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस अब शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है। पुलिस ने जनता को जागरूकता के साथ ही अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी है। पुलिस की जांच में अफवाह फैलाने वाले को चिन्हित करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मंगलवार की रात को किसी ने शहर कोतवाली और सोरों कोतवाली क्षेत्र के दो गांवों में ड्रोन उड़ने की अफवाह फैल गई। इसके बाद ग्रामीणों के फोन पुलिस अधिकारियों और पुलिस थानों पर सूचना पहुंचने लगी। पुलिस ने जानकारी की तो अफवाह भर निकली। इस मामले को अब आला अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को इस मामले में अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटने के लिए निर्देश दिये हैं। जांच में अफवाह ...