गिरडीह, मार्च 3 -- लक्ष्मी, गिरिडीह। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत खाद्यान्न का समय पर उठाव और वितरण को लेकर फरवरी महीने में खाद्य सार्वजनिक विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी सतीश चंद्र चौधरी द्वारा आदेश जारी किया गया था। इस हिदायत के बाद भी फरवरी महीने में एनएफएसए के तहत अनाज वितरण में गिरिडीह जिला फिसड्डी रहा। फरवरी महीने में गिरिडीह जिले में 60% अनाज का वितरण ही लाभुकों के बीच हो सका। खाद्यान्न वितरण में राज्य के 24 जिलों में सबसे निचले पायदान पर गिरिडीह जिला है। राज्य के 8 जिलों का वितरण 80 प्रतिशत से अधिक और 15 जिलों का वितरण 90 प्रतिशत से अधिक है। पूरे राज्य का औसत वितरण 87.01% है। गिरिडीह जिले में एनएफएसए के तहत पीएच (गुलाबी) व अंत्योदय (पीला) कार्ड के परिवार की संख्या 4 लाख 26 हजार 664 हैं। समय पर नहीं मिला जन वितर...