दरभंगा, अक्टूबर 30 -- अलीनगर। पोहद्दी बेला हाई स्कूल खेल मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था काफी दुरुस्त देखी गई। कार्यक्रम स्थल से करीब दो किलोमीटर की दूरी में चारों दिशाओं में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के साथ सीआईएफ जवानों की विशेष तैनाती थी। सड़क मार्ग ही नहीं, करीब दो सौ मीटर की दूरी में खेतों एवं बगीचों में भी सीआईएफ के जवानों की तैनाती थी। भवनों की छतों पर भी जवान तैनात थे। हेलीपैड सहित पूरे कार्यक्रम स्थल की बैरिकेडिंग की गई थी। उसके अंदर पहुंचने के लिए विशेष जांच द्वार बनाया गया था। प्रवेश द्वार में लगी विशेष मशीन के अलावा भी अन्य यंत्रों का सुरक्षा के लिए उपयोग किया जा रहा था। प्रवेश द्वार भी दर्जनों महिला एवं पुरुष जवानों की तैनाती थी। डीएम, एसएसपी, बेनीपुर एवं बिरौल एसडीपीओ व एसड...