आजमगढ़, अक्टूबर 12 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले के 27 केंद्रों पर रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे से पहली पारी की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा चल रही है। नकल विहिन परीक्षा कराने के लिए प्रत्येक केंद्रों पर एक-एक सेक्टर मजिस्टे्रट और स्टेटिक मजिस्टे्रटों की तैनाती की गयी है। इसी के साथ ही सभी परीक्षा केंद्र पर पुलिस भी तैनात है। जिले में पीएसीएस प्रारंभिक परीक्षा के दो पालियों में 12 हजार परीक्षार्थी हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11 बजे तक चलेगी। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पूर्व ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर गहन चेकिंग के बाद जाने दिया जा रहा था। परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए डीएम और एसपी ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों के साथ ही कक्ष निरीक्षकों को दिशा निर्देश भी दिये। सभी परी...