देहरादून, फरवरी 21 -- उत्तराखंड में सख्त भू-कानून संशोधन विधेयक को मंजूरी मिलने पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के व्यापक हित में मुख्यमंत्री धामी ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। यह कानून भूमाफिया पर कड़ाई से लगाम लगाने का काम करेगा और उत्तराखंड की जमीनों को बचाने में यह कानून कारगर साबित होगा। वर्मा ने कहा कि राज्य में लंबे समय से सख्त भू कानून को लेकर आवाज उठती आ रही है और अब जाकर उसकी सुनवाई हुई है। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ पलायन रुकेगा बल्कि यहां जमीन पर भविष्य की नई इबारत लिखी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...