अररिया, नवम्बर 12 -- अररिया बाजार समिति परिसर तक वाहनों के परिचालन पर रही रोक कंधे पर मशीन उठाकर स्ट्रांग रूम पहुंचे ज्यादातर मतदानकर्मी अररिया,निज संवाददाता जिले में मतदान समाप्ति के बाद देर रात तक भारी सुरक्षा के बीच ईवीएम और वीवीपैट मशीन बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम पहुंच गई। बाजार समिति में प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग अलग कंट्रोल रूम बनाये गये हैं।यहां प्रमुख प्रवेश द्वार तक गाड़ियां पहुंचीं। वहां से कंधे पर ईवीएम व वीवीपैट मशीन उठाकर मतदानकर्मी स्ट्रांग रूम तक ले गए। वोटिंग से संबंधित कागजात और अन्य तमाम सामग्रियां सौंपी गई। हालांकि,मशीन जमा कराने के बाद वापस लौटने के लिए अफरातफरी की स्थिति दिखी। बड़ी संख्या में मतदानकर्मियों के परिजन गाड़ी लेकर उनके लौटने का इंतजार बस स्टैंड के आसपास करते रहे। मशीन जमा कराने के बाद लोग अपने परिजनों ...