फिरोजाबाद, जून 1 -- फिरोजाबाद, रविवार को शहर के चार केंद्रों पर दो पाली में बीएड प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट निगरानी करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। बीएड प्रवेश परीक्षा कराने के लिए इस बार दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज में दो सेंटर बनाए गए हैं। इन्हें ए और बी ब्लॉक का नाम दिया है। इसके साथ एमजी महिला पीजी कॉलेज और एसआरके डिग्री कॉलेज को सेंटर बनाया गया है। इन केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 1989 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक होगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को सुबह 7.30 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। शनिवार को केंद्र व्यवस्थापक सीटिंग प्लान तैयार करने में जुटे रहे।...