अलीगढ़, मई 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) रविवार को सख्त निगरानी और कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित हुई। पंजीकृत 9926 परीक्षार्थियों में 9618 ने परीक्षा दी। 308 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए थे। 20 परीक्षा केंद्रों पर ड्रेस कोड से लेकर पहचान पत्रों तक, हर व्यवस्था कड़ी निगरानी में रही। बायोमेट्रिक प्रणाली के तहत प्रवेश दिया गया। नीट परीक्षा को लेकर प्रशासन ने इस बार सख्ती बरती। सुबह 11 से दोपहर 1:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश मिला। घड़ी, मोबाइल, कैलकुलेटर, आभूषण, पर्स, बैग आदि प्रतिबंधित किए गए। ड्रेस कोड की पालनशीलता को लेकर परीक्षा केंद्रों पर छात्राओं को चूड़ियां, चेन, अंगूठी तक हटवाने पड़े। कुछ छात्राओं क...