गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- - शास्त्री नगर स्थित राजकीय पोलिटेक्निक में 10 संस्थानों के 2100 छात्र-छात्राएं पंजीकृत - छह दिसंबर तक होंगी डिप्लोमा, इंजीनियरिंग और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा - गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। शास्त्री नगर स्थित राजकीय पोलिटेक्निक में डिप्लोमा, इंजीनियरिंग समेत विभिन्न विषयों की सेमेस्टर परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं। मंगलवार को दूसरे दिन कुल 957 में से 867 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 90 अनुपस्थित रहे। यूपी पोलिटेक्निक से संबद्ध जिले के 10 संस्थानों के करीब 2100 विद्यार्थियों की सेमेस्टर परीक्षाएं शास्त्री नगर स्थित राजकीय पोलिटेक्निक में चल रही हैं। राजकीय पोलिटेक्निक के प्राचार्या डॉ. जानबेग लोनी ने बताया कि परीक्षाओं का आयोजन सुबह नौ बजे से लेकर अपराह्न 12 बजे और दोपहर दो बजे से लेकर शाम चार...