संभल, अगस्त 9 -- संभल। चर्चित पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी को प्रमोशन मिल गया है। अब वे एडिशनल एसपी बन गए हैं। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पुष्टि करते हुए बताया कि प्रमोशन सूची जारी कर दी गई है। अनुज चौधरी 2012 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं, जो खेल कोटे से चयनित हुए थे। वर्ष 2005 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। उनकी पहचान न केवल एक खिलाड़ी, बल्कि एक सख्त और स्पष्टवादी पुलिस अफसर के रूप में भी रही है। बीते वर्ष शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के वक्त अनुज चौधरी चर्चा में आ गए थे। ड्यूटी के दौरान वह घायल भी हो गए थे, जब उपद्रवियों की ओर से फायरिंग हुई। उनका एक बयान भी खासा वायरल हुआ था, जब होली और जुमा एक ही दिन पड़ने पर उन्होंने कहा था, "साल में होली एक बार आती है और जुमा 52 बार, जिसे रंग से परहेज है, वह घर से बाहर न निकल...