मेरठ, फरवरी 16 -- मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता शनिवार से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 32 केंद्रों पर सख्त चेकिंग के साथ शुरू हुईं। सुबह ठीक दस बजे से केंद्र के गेट बंद कर दिए गए। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी हुई। पहले दिन 10वीं में अंग्रेजी विषय का पेपर रहा और 12वीं में इंटरप्रिन्योरशिप का पेपर हुआ। अंग्रेजी विषय में ठीक ठाक परीक्षार्थी उपस्थित हुए। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर दोपहर में 1:30 बजे समाप्त हुई। परीक्षा केंद्रों के मुख्य गेट पर सुबह नौ बजे से प्रवेश शुरू हो गया। छात्राओं के लिए महिला स्टाफ और छात्रों के लिए पुरुष स्टाफ को तलाशी के लिए लगाया गया। स्टेशनरी किट, पानी की बोतल पारदर्शी ले जाने की अनुमति दी गई। परीक्षार्थी जब पेपर देकर निकले तो उनका कहना था कि परीक्षा सामान्य रही। अंग्रेजी लिट्रेचर में पेपर कुछ लंबा रहा, जिसके लिए टाइ...