फतेहपुर, नवम्बर 17 -- फतेहपुर। सड़क पर उतरे टास्कफोर्स ने ताबड़तोड़ कार्रवाई ने वाहन मालिकों की नींद उड़ा दी। 272 वाहनों की धरपकड़ और 31.53 लाख की जुर्माना के बाद खदानों में सन्नाटा और सड़कों पर मौरंग वाहनों का संचालन ठिठक गया है। जिससा सीधा असर बाजार में पडा है,जिससे छह से आठ रुपये फुट मौरंग महंगी हुई है। वहीं डीएम ने टास्कफोर्स को कार्रवाई में तेजी लाने की निर्देश दिए हैं। बता दें कि दोआबा में आरटीओ और खनन की मिली भगत के ओवरलोड वाहनों के पासिंग के खेल पर एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की थी। एआरटीओ,खनन अधिकारी समेत उनके गनर, चालक व लोकेटरों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमा से हड़कंप मच गया था। जिसके बाद टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 228 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 11.48 लाख की जुर्माना वसूला किया। वहीं खनिज विभाग ने 44 ओवरलोड ट्रकों पर श...