संतकबीरनगर, सितम्बर 17 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में पुलिस की सख्त कार्रवाई से गो-तस्करों की जड़ें हिलने लगी हैं। पिछले सालों की तुलना में गो-तस्करी के दर्ज मुकदमों में आई काफी गिरावट इस ओर साफ संकेत है। ऐसा भी नहीं है यह धंधा पूरी तरह से समाप्त हो गया है, लेकिन सख्त कार्रवाई का खौफ गोतस्करों में समा गया है। वैसे तो पिछले तीन सालों में गो-तस्करों की पुलिस से मुठभेड़ नहीं हुई। अलबत्ता गो-तस्कर चोरी और मादक पदार्थों की तस्करी की तरफ रुख करने लगे हैं। पकड़े गए चोर गैंग से हुई पूछताछ में ऐसा मामला सामने आया है। वैसे तो जनपद के दुधारा और बखिरा थाना क्षेत्रों में कई ऐसे गांव रहे हैं, जहां गोवध का संगठित व्यवसाय खड़ा हो चुका था। इसके साथ ही गो-तस्करी का अवैध कारोबार भी जड़ जमा चुका था। पुलिस ने सख्ती बढ़ाई तो गोवध और गोतस्क...