बरेली, अप्रैल 19 -- बरेली में जल जीवन मिशन को रफ्तार देने की कोशिश नाकाफी साबित हुई हैं। शासन तक शिकायत पहुंचने के बाद भी हर घर पाइप लाइन से जल पहुंचाने की योजना में सुधार नहीं हो सका। 877 में से सिफ 379 ओवरहेड टैंक का निर्माण हुआ है। ज्यादातर गांवों में पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गईं सड़कों की मरम्मत भी नहीं हो सकी है। बरेली की प्रदेश में 34वीं रैंक आई है। वहीं सबसे खराब जिलों में प्रयागराज, सिद्धार्थ नगर, फतेहपुर, कौशांबी और मुरादाबाद शामिल हैं। 31 मार्च तक की प्रगति के आधार पर शासन ने जल जीवन मिशन की जिलेवार रैंक जारी कर दी। बरेली की हालत पिछले के मुकाबले और खराब हो गई। बरेली 32 वें स्थान से खिसकर 34वें पहुंच गया। ओवरहेड टैंक के घटिया निर्माण के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। पाइप लाइन बिछाने के लिए गांव में खोदी गईं सड़कों की मरम्मत का...